Use of Can and Could with examples in Hindi

नमस्ते  दोस्तों स्वागत हें आप सभी के एक बार फिर से इस blog  englishbind मे इस post के माध्यम से हम समझेंगे can तथा could का उपयोग कैसे तथा किन परिस्थितियों (situation) में कर सकते हें । 

तो आइए समझते हें  use of can and could with examples in hindi 

Use of Can and Could with examples in Hindi
 Use of Can and Could with examples in Hindi 

can  तथा could दोनों का उपयोग हम possibility (संभावना), request , permission  (अनुमति मांगना ), capability (सामर्थ्य)  को दर्शाने के लिए करते हें । जिन्हें हम उदाहरण के माध्यम से समझेंगे । 

use of can in hindi with meaning. 

can: - सकता हें/हूँ  , सकती हें/हूँ , कर सकते हें, 

यदि किसी sentence (वाक्य) के अंत में "कर सकता हूँ, कर सकते हें, सकती हें, आता हें तब हम वहाँ can का उपयोग करते हें । 

जैसे - 

  • में किताब पढ़ सकता हूँ । - I can read the book 

  • वह किताब पढ़ सकता हें । - he can read the book.

use of can in hindi with examples . 

Use of Can and Could with examples in Hindi
use of can in hindi 


  • Present ओर future tense में किसी ability ओर capability को दर्शाने के लिए भी हम can का उपयोग कर सकते हें  ।

इन सभी वाक्यों का उपयोग हम क्षमता को दर्शाने के लिए करते हें , जो की परिस्थिति के अनुसार समझ आता हें । 

 examples :- 

1.    मैं इस बक्से को उठा सकता हूँ ।

I can lift this box.

क्षमता - बक्से को उठाना । 

2.    वह मुझे समझा सकता हें ।

He can make me understand.

क्षमता - समझा पाना । 

3.    वह तैर नहीं सकता हें ।

He can not swim.

क्षमता - तैरना । 

4.    वह इस समस्या को हल कर सकती हें ।

She can solve this problem.

क्षमता - समस्या का हाल करना । 

5.    क्या वे English बोल सकते हें ।

She can speak english.

क्षमता - english बोल सकना / पाना 

6.    वे लिख नहीं सकते हें ।

They can not write.

अक्षमता - लिख नहीं सकना  । 

7.    हम वहाँ नहीं जा सकते हें ।

We can not go there.

क्षमता - नहीं जा पाना  । 

8.    वे English समझ सकते हें ।

They can understand English.

क्षमता - english समझ पाना । 

9.    वे इस पहाड़ पर चढ़ सकते हें ।

They can climb to this hill.

क्षमता - पहाड़ पर चढ़ पाना । 

10. हम तुम्हें सलाह दे सकते हें ।

We can advise to you.

क्षमता - सलाह दे पाना । 

तो दोस्तों आप ओर भी अधिक sentenc को बना सकते हें या हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते हें । 

  • Present या future tense में किसी possibility ओर impossibility के लिए  can  का प्रयोग ।

किसी विषय के संबंध मे संभावना (possibility) or Impossibility (असंभावना)  को बताने के लिए भी हम can का उपयोग कर सकते हें । 

उदाहरण के लिए - 

  1. आज बारिश हो सकती हें । -  It can rain Today. 
संभावना -  बारिश के होने की संभावना हें । 
  1. आज बारिश नहीं हो सकती हें । -  It can not rain today.
संभावना - बारिश के न होने की संभावना 

Examples:- 

1.    यह सत्य हो सकता हें ।

 This can be true.

संभावना - सत्य होने की संभावना 

2.    मैं तुम्हें नहीं भूल सकता हूँ ।

I can not forget you.

संभावना - भूल जाने की संभावना 

3.    क्या हम दोबारा मिल सकते हें ।

Can we meet again ?

संभावना - दोबारा मिलने की संभावना 

4.    वह दोनों हाथ से लिख सकता हैं ।

He can write with either hands.

यह वाक्य संभावना तथा क्षमता दोनों को दर्शाता हें । 

5.    यह झूठ हो सकता हें ।

This can be lie.

संभवना - झूठ होने की संभवना 

6.    वह झूठ बोलेगा ।

He can lie.

7.    वह हमारी बाते समझेगा ।

He can understand our concern.

8.    दुर्घटना काभी भी ओर काही भी हो सकती हें ।

Accident can happen at any time.

9.    वह उसकी माँ नहीं हो सकती हें। यह बहुत जवान हें ।

She can not be his mother, she is too young.

10. वह पढ़ना नहीं सिख सकता हें,  वह बहुत आलसी हें ।

He can not learn reading, he is too lazy.

11. क्या वह तैरना सिख सकता हें ?

Can he learn to swim?

तो हमने ये भी जन लिया हें की आखिर किस प्रकार हम can का उपयोग possibility ओर impossibility के लिए कर सकते हें।

  •  Permission or request के लिए use of can in Hindi. 

दोस्तों हम अक्सर informal language के लिए ही can का उपयोग permission मांगने के लिए किया जाता हें , लेकिन formal language के लिए हम केवल may का उपयोग किया जाता हें ।

यदि आप अपने से किसी छोटे या परिचित से किसी बात की permission लेना चाहते हें तो आप can का उपयोग कर सकते हें । अन्यथा हम may का ही उपयोग करते हें । 

जैसे -  

  1. can I have your pen? -  for informal language. 
  2. may I have yout pen? -  for formal language.

Example –

 For request.

1. क्या में आपसे बात कर सकता हूँ ?

Can I talk to you?

2. क्या में आपका pen ले सकता हूँ ?

Can I take your pen?

3. क्या हम उसे बुला सकते हें ?

Can I call her?

4. क्या वह मेरा latter लिख सकता हें ?

Can he write my letter?

5.  क्या में आपकी मदद कर सकता  हूँ ?

Can I help you?

6. क्या आप मेरी मदद कर सकते हें ?

Can you help me?

For permission–

1. तुम अब घर जा सकते हों ।

You can go to home now.

2. तुम मुझे कह सकते हों ।

You can say to me.

3. तुम उससे नहीं मिल सकते हो ।

You cann’t meet him.

4. तुम अभी नहीं सो सकते हो ।

You cann’t sleep now.

5. चूंकि वह बीमार हें तो तुम यह सब उसे नहीं बता सकते हों ।

Since he is ill you cann’t tell all this to him.

Note – किसी बात का negative answer देने के लिए हम केवल can’t का उपयोग करते हें उसमे चाहे language formal हो या informal ।

 उदाहरण के लिए - 

  1. क्या आप मुझे अपना नंबर दे सकते हों । -  Can you give me your number. 
यदि आप इसका answer नहीं मे देना चाहते हें तो आपको कहना होगा । 

  1. No, I cann't.  - नहीं मे नहीं कर/ दे सकता । 

तो हम कुछ इस प्रकार से कई तरह से can का उपयोग कर सकते हें । यदि आपको use of can in hindi से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हें तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हं । 

Use of could in Hindi with examples 

Use of Can and Could with examples in Hindi
use of could in hindi 


could meaning in hindi 

Could, can का past form हें । जब sentences में सकता , सकती, सकते + था , थी, थे or सका , सके , सकी आ जाए तब could का उपयोग कुछ इस प्रकार किया जाता हें ।

 Past tense में किसी ability ओर capability के लिए

यदि हम अतीत या भूतकाल  मे किसी की क्षमता तथा सामर्थ्य को बताना चाहें तब हम could का उपयोग कर सकते हें । इसमे वाक्य के अंत में सकता था, सकती थी, सकते थे , सका, सकी, सकें ,आता हें । 

उदाहरण के लिए 

1. When I was young. I could swim. – जब में जवान था में तैर सकता था।

अर्थात जब वह जवान था तब वह तैर सकता था पर अब नहीं । 

 Could Example in hindi. -

1.    में सोच न सका की क्या करना चाहिए ।

I could not think what to do.

2.    वह निर्णय नहीं ले सकी

She couldn’t decide.

3.    मैं इतना ताकतवर था की मे यह बॉक्स उठा सकता था ।

I was so strong that I could lift the box.

4.    वह इतना मजबूत था की मे उसे तोड़ न सका ।

It was so strong that I couldn’t break it.

5.    वह इतनी बुद्धू थी की यह समझ की न सकी ।

She was so duffer that she couldn’t understand.

6.    वह सवाल इतना कठिन था की में हल ही न कर सका ।

That question was so tough that I could not solve it.

7.    में तुम्हें उसके बारे मे बता न सका ।

I couldn’t tell you about her.

8.    मैं पत्र लिख न सका ।

I could not write letter.

9.    मे तुमहरी बातें समझ न सका ।

I couldn’t understand your talks.

10. में उसे भुला न सका  ।

I couldn’t forget her. 

ये वे सभी (could sentence in hindi) वाक्य हें जिनके माध्यम से आप अतीत मे होने वाली क्षमता को दर्शाने का तरीका समझ सकते हें । 

·Permission or request के लिए भी could का use किया जा सकता हें - 

permission  तथा request के लिए could का उपयोग हम present tense मे करते हें तथा इसका अर्थ सकता हें, सकती हूँ, सकते हें निकलता हें । 

जैसे -  

  1. could you play the song ? - क्या तुम गाना चला सकते हो ।  
  2. can you pay the song. 
  3. may you play the song 
ऊपर दिए तीनों वाक्य ही सही हें परंतू could क उपयोग जायद विनम्रता को बताने के लिए किया जाता हें । 

Could Example in hindi. 

1. Could you tell me this time?-  क्या आप मुझे समय बता सकते हें । 

2. Could I sit in the chair?- क्या में इस chair पर बेठ सकता हूँ।

3. Could I interrupt you?- क्या में आपके कुछ कह सकता हूँ?

4. Could you please help me? – क्या आप मेरी मदद कर सकते हें?


· Permission ओर request के लिए –

1. Could I use your phone? क्या में आपका phone use कर सकता हूँ?

2. Could you give me your pen? – क्या आप मुझे अपना पेन देंगे?


आप कुछ इस प्रकार could की सहायता से permission तो ले सकते हें , लेकिन यदि कोई आपसे permission मांग रहा हें ओर आपको उसे मना करना हें –

तो उस स्थिति में can का उपयोग करते हें ।

जैसे –

1. Yes, of course, you can. 

2. No, you can’t.

could have + v 3 का उपयोग कब करें ? - 

· जब sentence में सकता था, सकती थी, सकते थे आदि से इस बात का sense यह निकले की past tense में कोई possibility थी लेकिन वह पूरी नहीं हुई उसके लिए हम could have+ v3 का use करते हें।

Example –

    1. You could have written a letter.

      तुम latter लिख सकते थे।

इस sentence का sense यूं हें की आप latter लिख सकते थे , लेकिन आप ने लिख नहीं हें जो की situation के अनुसार बखूबी समझ आता हें ।

2.    तुम मुझे उसके बारे में बता सकते थे ।

You could told to me about her. 

तो दोस्तों इस प्रकार से हने use of can and could with examples in hindi को समझने का प्रयास किया हें यदि आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न करना हें तो आप comment  के माध्यम से कर सकते हें । 


Post a Comment

0 Comments